कांवड़ यात्रा के दौरान साजिश रच रहे 2 आरोपी असलाह के साथ गिरफ्तार, कई नाम पुलिस के रडार पर

हरिद्वार के गंगनहर क्षेत्र में कांवड़ यात्रा के दौरान किसी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। उनके पास से अवैध पिस्टल, तमंचा व कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने न सिर्फ हथियार खरीदने के स्रोत का खुलासा भी किया है, बल्कि कई ऐसे लोगों के नाम भी बताए हैं, जिन्हें वे अब तक असलाह भी बेच चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी अपनी टीम के साथ सालियर में विवेकानंद कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग भी अभियान चला रहे थे। इस दौरान 2 संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने भी लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा कर दोनों को ही धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रिजवान निवासी बंदा रोड माहिग्रान रोड व सलमान उर्फ लाखा निवासी रामपुर, थाना कोतवाली गंगनहर के रूप में भी हुई है। तलाशी के दौरान उनके पास से एक 32 बोर की पिस्टल, 1 तमंचा व कारतूस बरामद हुए।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे मेरठ निवासी साजिद से अवैध हथियार भी खरीदते थे और इन्हें विभिन्न लोगों को बेचते भी थे। पुलिस अब उन सभी लोगों की तलाश कर रही है, जिनके नाम आरोपियों ने बताए हैं। शहर व देहात के कई ऐसे लोग पुलिस की रडार पर भी आ चुके हैं जो इस अवैध असलाह नेटवर्क से जुड़े भी हो सकते हैं।

 

पुलिस का कहना है कि कांवड़ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद भी की गई है और ऐसे तत्वों के खिलाफ अभियान लगातार ही जारी रहेगा।