04 लाख रू0 अनुमानित मूल्य की 41 ग्राम अवैध स्मैक के साथ 01 नशा तस्कर आया दून पुलिस की गिरफ्त में

नशा तस्करों पर दून पुलिस का कड़ा प्रहार।

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अवैध नशा तस्करों के विरूद्ध चलाया जा रहा है व्यापक अभियान।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के विजन “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” को सार्थक करने और लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध नशा तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

निर्गत आदेशों के क्रम में थाना पटेलनगर पर गठित पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार बाईपास रोड कबाडी पुल के पास विजलेन्स रोड कच्ची सडक से 01 अभियुक्त शाहरुख निवासी ग्राम बुढ्ढा खेडा थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र-21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 41 ग्राम स्मैक मय 1090 रु0 नगदी बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्व थाना पटेलनगर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।