हरिद्वार में रेहड़ी-पटरी वालों को नामांकन की अनिवार्यता, उत्तराखंड सरकार का निर्णय

कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानों को लेकर यूपी की योगी सरकार के फरमान की तर्ज पर अब उत्तराखंड सरकार ने भी कुछ इसी तरह का फैसला किया है I हरिद्वार में प्रशासन ने रेहड़ी-पटरी वालों और दुकानदारों को कहा है कि वो अपना नाम और मोबाइल नंबर आदि लिखकर तख्ती लगाएं और जो ऐसा नहीं करेगा उसकी दुकान कांवड़ रूट से ही हटवा दी जाएगी I

हरिद्वार के एसएसपी ने कहा, ‘ऐसे सभी लोगों को जो होटल ढाबे का संचालन करते हैं या फिर रेहड़ी- ठेली लगाते हैं उनको आदेशित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रतिष्ठान पर प्रोपराइटर का नाम और क्यूआर कोड, मोबाइल नंबर लिखकर आवश्यक रूप से ही लगाएं I जो व्यक्ति ऐसा नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी I

एसएसपी ने कहा, ‘आदेश नहीं मानने की दुकान को कांवड़ मार्ग से हटा दिया जाएगा I पहचान छिपा कर नाम बदलकर होटल का या ढाबे आदि का संचालन करने से होने वाली अप्रिय स्थिति भी पैदा हुई थी I यह बात हमारे पहले भी संज्ञान में आई है व इसको लेकर कई बार गतिरोध भी हुआ है I यूपी व उत्तराखंड सरकार के इस फैसले के बाद सियासत भी गरमा गई है I