“समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन डॉ. भीमराव आंबेडकर भवन: गुणवत्ता और अनुशासन से पूरा करने की दिशा में निदेशक का निरीक्षण”
समाज कल्याण विभााग के निदेशक आशीष भटगांई ने बीते शुक्रवार को रुद्रपुर-किच्छा बाईपास पर निर्माणाधीन डॉ़ भीमराव आंबेडकर बहुउद्देशीय भवन का निरीक्षण किया। इसमें 314.60 लाख रुपये की लागत से बन रहे भवन के ग्राउंड फ्लोर में 13 दुकानें व पहले फ्लोर में 4 हॉल और दूसरे फ्लोर पर आवासीय कक्ष बनाए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान निदेशक ने शेष कार्यों को जल्द ही पूरा करने के निर्देश भी दिए।
इसके साथ ही कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिला समाज अधिकारी अमन अनिरूद्ध, मंडी से जेई विनोद समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। गुणवत्ता के साथ ही कहा- जल्द पूरा करें कार्य : भटगांई