शराब पीकर बस चला रहे चालक को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, बस को किया सीज
कोतवाली डोईवाला को फ़ोन के द्वारा अज्ञात कॉलर ने सूचना दी कि एक पीले रंग की बस, जिसके पीछे चौधरी ट्रेवल्स लिखा है, उक्त बस का चालक बस को बहुत खतरनाक ढंग से चला रहा है, जिससे सडक दुर्घटना होने की की सम्भावना है।
उक्त सूचना पर डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त वाहन की तलाश के लिए सघन वाहन चैकिंग करायी गयी तो थाना गेट पर वाहन बस को रोककर चैक करने पर बस चालक बृजवीर निवासी लक्सर जिला हरिद्वार शराब के नशे मे प्रतीत हो रहा था, जिसका सरकारी अस्पताल मे मेडीकल परीक्षण कराया गया, मेडीकल परीक्षण मे चालक उपरोक्त की शराब के नशे मे होने की पुष्टि होने पर चालक को गिरफ्तार कर बस को MV ACT मे सीज किया गया।