वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों की दी जानकारी
कोटद्वार, पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के आदेश के अनुपालन और क्षेत्राधिकारी यातायात कोटद्वार के निर्देश पर 34वें सड़क सुरक्षा के तहत आज गुरुवार को यहां बाल भारती हाई सेनेटरी स्कूल के लगभग डेढ़ सौ सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा व यातायात के नियमों के बारे में अपर उपनिरीक्षक यातायात रामकरण, सन्तोष व रमेश कुमार द्वारा बच्चों से यातायात संबंधी क्विज करते हुए विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
जागरूकता के इस कार्यक्रम में यातायात से संबंधित चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें 15 छात्र-छात्राओं को उत्साहवर्धन स्वरूप पुरुस्कृत करते हुए प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत और अन्य अध्यापकों व अध्यापिकाओं के लिए सूक्ष्म जलपान आदि भी किया गया ।
यातायात पुलिस की इस मुहिम से सभी छात्र-छात्राओं द्वारा नियमों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। अपर उपनिरीक्षक यातायात रमेश कुमार द्वारा नशा, ड्रग्स व सायबर अपराधों के बारे में भी अपने विचार व्यक्त किये गये।