राष्ट्रपति दौरे को लेकर चल रही फुल फ्लीट रिहर्सल के दौरान एक कार 3 गाडि़यों से टकरा गई।
राष्ट्रपति दौरे को लेकर चल रही फुल फ्लीट रिहर्सल के दौरान एक कार 3 गाडि़यों से टकरा गई। हालांकि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। बीते सोमवार शाम को न्यू कैंट रोड पर ये हादसा हुआ। इंस्पेक्टर डालनवाला राकेश गुसाईं ने बताया कि दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मंगलवार को देहरादून आ रही हैं। उनके दौरे से पहले बीते सोमवार शाम को पुलिस ने फुल फ्लीट रिहर्सल भी किया। फ्लीट ऋषिकेश से राजभवन की ओर को जा रही थी। दिलाराम चौक से न्यू कैंट रोड पर जाते वक्त फ्लीट में शामिल पुलिस की गाड़ी का एक्सल ही टूटने से टायर निकल गया। इससे बेकाबू हुई कार सड़क की गलत दिशा में पहुंच गई व सामने से आ रही 3 कारों से टकरा गई।