रायपुर पुलिस का नशे के विरुद्ध एक ओर प्रहार, 02 सपेरन महिलाओ को रायपुर पुलिस ने 2 किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार, रायपुर सपेरा बस्ती में करनी थी सप्लाई।

पुलिस-उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में लगातार अभियान चलाकर नशे के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना मिली कि रायपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित सपेरा बस्ती में बिंदल क्षेत्र में स्थित सपेरा बस्ती की रहने वाली महिलाएं गांजे की खेप लेकर सप्लाई के लिए पहुंचने वाली है। सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा एक पुलिस टीम गठित कर रवाना की गई।

गठित पुलिस टीम द्वारा सपेरा बस्ती रायपुर को आने जाने वाले मार्गो पर सतर्क दृष्टि रखनी शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात 02 संदिध महिलाएं सपेरा बस्ती को जाने वाले मार्ग के निकट शांति विहार पुलिया रायपुर रोड में पहुची।

जिनको पकड़ कर नाम।पता पूछा तो दोनों ने अपना नाम रश्मि (काल्पनिक नाम) निवासी बिंदल बस्ती उम्र 20 वर्ष व राजकुमारी (काल्पनिक नाम) निवासी बिंदल बस्ती उम्र 45 वर्ष बताया।

जिनकी तलाशी महिला कांस्टेबल से लेने पर उनके कब्जे से 02 किलो गांजा बरामद हुआ। दोनो महिलाओ को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध  एनडीपीएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

जिनको न्यायालय पेश किया गया , दोनो को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।