बिग बॉस 17 में इस बार उत्तराखंड के युवा यूट्यूबर बाबू भैया भी दिखाई देंगे ।

कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले बिग बॉस 17 संस्करण में बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ इस बार उत्तराखंड के युवा यूट्यूबर बाबू भैया भी दिखाई देंगे । अठूरवाला निवासी अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया एक मोटो-ब्लॉगर है ।

बाबू भैया ने मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में करिअर वर्ष 2018 में शुरू किया ओर उनके यूट्यूब चैनल द यू-के-07 राइडर में करीब 71 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं, जबकि इंस्टाग्राम में 51 लाख से अधिक फॉलोअर हैं। कलर टीवी पर प्रसारित होने वाले चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस से अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया को काफी समय पहले ऑफर आया था ।

इसके बाद वह काफी समय से तैयारी कर रहे थे। अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ 15 अक्टूबर को बिग बॉस के शो में एंट्री ली वही बिग बॉस-17 में बाबू भैया के अलावा 15 अन्य बड़े-बड़े कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं । बाबू भैया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नैनबाग टिहरी गढ़वाल के अलावा दूधली के स्कूल डीडीएच और श्रीगुरु राम राय स्कूल भनियावाला से प्राप्त की है ।

डीएवी कॉलेज देहरादून से स्नातक करने के बाद अनुराग डोभाल उर्फ बाबू भैया ने 31 दिसंबर, वर्ष 2017 अपना मोटो ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना कॅरिअर केटीएम बाइक से शुरू किया था। बाबू भैया की माता गृहिणी हैं, जबकि पिता सरकारी स्कूल में गणित के शिक्षक हैं। लॉकडाउन में अनुराग डोभाल की नौकरी छूट गई थी । इसके बाद यूट्यूबर बन गए । बताया, शौक-शौक में बनाए वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करने लगे ।

इससे पहले भी उन्हें मई आखिर के आसपास बिग बॉस के ओटीटी सीजन दो में मौका मिला था, लेकिन तब अनुराग डोभाल कई और कॉन्ट्रेक्ट चल रहे थे, जिससे तब वो बिग बॉस में शामिल नहीं हो पाए थे।