बागेश्वर विधायक पार्वती दास द्वारा परिवहन कार्यालय बागेश्वर व बागेश्वर बस डिपो का निरीक्षण किया गया।

बागेश्वर विधायक पार्वती दास द्वारा परिवहन कार्यालय बागेश्वर व बागेश्वर बस डिपो का निरीक्षण किया।

 

बागेश्वर विधायक पार्वती दास ने बुधवार सुबह बागेश्वर परिवहन कार्यालय व बस डिपो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरन विधायक द्वारा परिवहन कार्यालय मे अधिकरियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए समय पर गाड़ियों की फिटनेस, चालक अनुज्ञप्ति जैसे महत्वपूर्ण कागजों को समय पर बनाने व जनसुविधाओं को समय पर करने के लिए आदेशित किया।

 

बागेश्वर बस डिपो के निरीक्षण के दौरन गाड़ियों के संचालन की जानकारी, बसों की संख्या, बस डिपो मे पेयजल आपूर्ति, स्वच्छता आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही पार्वती दास ने अधिकारियों को बसों की संख्या समय पर पूर्ण करने, शौचालय की स्वच्छता पर ध्यान देने एवं यात्रियों की सुविधा हेतु समय सारणी चस्पा करने के निर्देश दिए।