पुलिस ने स्कूलों में जाकर बच्चों को साइबर अपराधों एवं नशे से होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर दी जानकारी

कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देश पर “साझू प्रयास पुलिस वाला गुरजी का साथ” यानि “आपका और पुलिस का सामूहिक प्रयास” की थीम पर जनपद की थाना सतपुली पुलिस टीम द्वारा अटल उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय बिलखेत सतपुली में जाकर स्कूली बच्चों को गुड टच बेड टच व महिला थाना श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्रीनगर में जाकर छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ को महिला सम्बन्धी अपराध, नशे के दुष्प्रभाव व सोशल मीडिया के (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि) से सम्बन्धित अपराधों से बचाव, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930 और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।