नहाने के दौरान हुआ हादसा, नदी में डूबने से भाई-बहन की मौत, दादी के साथ घास काटने गए थे दोनों बच्चे
किच्छा में दादी के साथ गौला नदी के पास घास काटने आए दो बच्चों की नहाते समय नदी में डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों के शवों को बरामद भी कर लिया।
जानकारी के अनुसार सिरौली कला निवासी अनंत (9) पुत्री हनीफ निवासी खटीमा व साद (8) पुत्र शहादत निवासी खटीमा अपनी दादी के साथ घास काटने के लिए गौला नदी के पास में आए हुए थे, बताया जा रहा है कि जब दादी घास काट रही थी तो दोनों बच्चे नदी की ओर चले गए व नहाने के लिए गौला नदी में चले गए। जहां दोनों बच्चों की डूबकर से मौत हो गई। स्थानीय युवकों व पुलिस की टीम ने लगभग दो घंटे बाद बच्चों के शवों को बाहर भी निकाला।