देहरादून में परीक्षा देने आया युवक सेल्फी लेते समय गहरी खाई में जा गिरा I
देहरादून में परीक्षा देने आया युवक 3 साथियों के साथ धनोल्टी घूमने के लिए पहुंच गया। सुवाखोली के पास सेल्फी लेते समय युवक गहरी खाई में गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें भी आईं। उसे तीनों साथियों ने खाई से निकाला व पुलिस की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती भी कराया। वहां से घायल युवक को हायर सेंटर में रेफर कर दिया गया।
शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि देहरादून से धनोल्टी घूमने जा रहे 4 युवक सुवाखोली के पास में रुक गए। उनमें से एक युवक स्वर्णिम कुमार (20) निवासी भागलपुर बिहार सेल्फी लेते समय गहरी खाई में गिर गया। युवक के अन्य अंगों के साथ सिर पर भी चोटें आई हैं। उसके साथ गए निखिल दूबे (22) निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश, हार्दिक चौबे (22) निवासी अहिरौली बक्सर बिहार व राहुल बागड़ा (19) निवासी जयपुर राजस्थान ने उसे खाई से निकाला।
बताया कि फिर तीनों ने घायल को स्थानीय पुलिस की मदद से निजी वाहन से शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां, घायल युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाल ने बताया कि घटना को लेकर कोतवाली में कोई लिखित सूचना अभी नहीं है।