देश में लागू हो रहे तीनों नये कानूनो के संबंध में मुख्यमंत्री, उत्तरखण्ड द्वारा जिला मुख्यालय, देहरादून से गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे दून यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर सुरेखा डंगवाल और देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा व थाना ऋषिकेश से कपिल गुप्ता, समाजसेवी से किया संवाद ।

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड द्वारा आज दिनांक 01 जुलाई 2024 से संपूर्ण भारत में लागू हो रहे 03 नए कानूनो के क्रियान्वयन का पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया शुभारंभ, कार्यक्रम में जनपद देहरादून जिला मुख्यालय में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आमजन मानस द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया गोष्ठी मे प्रतिभाग

 

देश में लागू हो रहे तीनों नये कानूनो के संबंध में मुख्यमंत्री, उत्तरखण्ड द्वारा जिला मुख्यालय, देहरादून से गोष्ठी में प्रतिभाग कर रहे दून यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर सुरेखा डंगवाल और देहरादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा व थाना ऋषिकेश से कपिल गुप्ता, समाजसेवी से किया संवाद ।

 

गोष्ठी में उपस्थित आम जनमानस को उपस्थित अधिकारियों द्वारा नये कानूनो की दी जानकारी I

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी रहे गोष्ठी में उपस्थित I

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर जनपद के समस्त थानो में नये कानूनो के सम्बंध में कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को किया गया जागरूक I

 

आज दिनांक 01 जुलाई 2024 को पुलिस मुख्यालय में आयोजित गोष्ठी के दौरान मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी द्वारा संपूर्ण भारत में लागू हो रहे 03 नए कानूनो के क्रियान्वयन का शुभारंभ किया गया, उक्त कार्यक्रम में जिला मुख्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून और अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा आमजन मानस सहित वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया गया।

 

इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानो में लागू 03 नये कानून भारतीय न्याय सहिंता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियिम के सम्बंध में कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें आमजन को नये कानूनो की विशेषताओ और महिलाओ व बच्चो से सम्बन्धित प्रावधानो के सम्बंध में विस्तृत जानकारियां देते हुए, उन्हें जागरूक किया गया।

 

जिला मुख्यालय और विभिन्न थानो में आयोजित किये गये कार्यक्रमो में स्थानीय महिलाओ, युवा व छात्रो, वरिष्ठ नागरिकों, स्वयं सहायता समूहो और स्थानीय समिति के सदस्यो, शैक्षणिक संस्थाओ के सदस्यो आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।