डॉक्टर से होटल निर्माण के लिए 85 करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर 44 लाख रुपये की ठगी I
डॉक्टर से होटल निर्माण के लिए 85 करोड़ रुपये का लोन दिलाने के नाम पर 44 लाख रुपये ही ठग लिए। डॉक्टर ने होटल निर्माण करने के लिए फाइनेंस कंपनी में लोन के लिए आवेदन किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी व उसके 4 कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता डॉ. अंतरिक्ष सैनी जैंतनवाला में होटल व रिजॉर्ट का निर्माण करा रहे हैं। इसके लिए सिटी फाइनेंस फिनकॉर्प में 85 करोड़ रुपये के लोन के लिए आवेदन भी किया था। डॉ. सैनी के मुताबिक प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उनसे कई बार लाखों रुपये भी लिए गए। लोन न होने पर 35 प्रतिशत काटकर पैसे वापस किए गए। डॉ. सैनी ने कहा कि लोन के लिए फिर से आवेदन करने पर आरोपियों ने फीस के बहाने उनसे करीब 51 लाख 5 हजार रुपये खाते में जमा करवा भी लिए। लेकिन आरोपियों ने कागजों में कमी निकालकर लोन देने से ही मना कर दिया। प्रोसेसिंग फीस के पैसे भी वापस नहीं लौटाए।
काफी प्रयासों के बाद आरोपियों ने 7 लाख रुपये ही लौटाए। बाकी 44 लाख 5 हजार रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए। आरोप है कि आरोपियों से पैसों की मांग की तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सिटी फिनकॉर्प कंपनी सहित कर्मचारी दिनेश, रिया, हरीश व दिलीप के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डॉ. अंतरिक्ष सैनी से लोन देने के नाम पर पहले भी कई बार इसी तरह की ठगी हो चुकी है। ठगों ने होटल निर्माण के लिए लोन दिलाने के नाम पर करीब 60 लाख रुपये ही ठग लिए। मामले में आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच भी कर रही है।