छात्रा के साथ छेडखानी कर उसके भाई व भाई के दोस्त पर जानलेवा हमला करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक-26.04.2024 को वादनी निवासी ज्वालपा एन्कलेव रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर आकर लिखित तहरीर दी कि सिदार्थ लॉ कालेज डाण्डा लखौण्ड सहस्त्रधारा रोड़ के बाहर रोहित चौधरी, रोहित तोमर , आदित्य और भुपेश कुमार द्वारा शिकायतकर्ता के साथ छेड़छाड की गई और उसके भाई व उसके साथी को जान से मारने की धमकी देते हुए लाठी, पाठल से उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया और उनके कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
शिकायतकर्ता के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रायपुर पर तत्काल भादवि बनाम अकित चौधरी आदि पंजीकृत किया गया ।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष रायपुर द्वारा चौकी प्रभारी मयूर विहार के नेतृत्व मे अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल 02 अभियुक्तगणों को घटना में प्रयुक्त 02 रोड के पास से गिरफ्तार किया गया।