गुमशुदा युवती को पौड़ी पुलिस ने बरामद कर, परिजनों के किया सुपुर्द
कोटद्वार। पुलिस मुख्यालय स्तर से गुमशुदाओं की तलाश के लिए 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक दो माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/ऑपरेशन स्माईल टीम को गुमशुदा बच्चों की तलाश कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने के लिए निर्देशित किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल जया बलोनी, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के निर्देशन, प्रभारी निरीक्षक ऊऊचटीयू राजेंद्र सिंह खोलिया के नेतृत्व में ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा। गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया जा रहा है।
24 सितम्बर को एक व्यक्ति द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दी गई तहरीर में बताया गया कि उनकी पुत्री घर से बिना बताये कहीं चले गयी है जो अभी तक घर वापस नहीं आई। ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा उक्त गुमशुदा युवती को बीपीएल रोड़ कोटद्वार से सकुशल बरामद कर गुमशुदा युवती की काउंसलिंग कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।