क्लेमनटाउन : चोरी के सामान के साथ 01 चोर को गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
दिनांक 27-02-2024 को वादी मोहम्मद इमरान पुत्र नफीस अहमद निवासी महब्बेवाला थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी स्कूटी में रखी बैटरी चोरी कर लेने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर थाना क्लेमन्टाउन पर भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी/ पतारसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 01 अभि0 आकिब निवासी आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष को चोरी की बैटरी मय घटना में प्रयुक्त स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा घटना में अपने एक अन्य साथी के संलिप्त होने के विषय में जानकारी दी गयी, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
नाम पता अभियुक्त :-
1- आकिब निवासी आजाद कालोनी, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 23 वर्ष।
वांछित अभियुक्त :-
1- अयान निवासी आजाद कॉलोनी, थाना पटेल नगर।
बरामदगी :-
1- एक बडी बैटरी (अनुमानित कीमत लगभग 15000/- रूपए)
2- घटना में प्रयुक्त स्कूटी: यू0के0-07-डब्ल्यू-7382