केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अब किफायती दामों में मिलेगी रहने की भी सुविधा
चारधाम यात्रा की तैयारियों को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। तीर्थ यात्रियों को सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर कैंप लगाने का भी फैसला लिया है। इन कैंपों में तीर्थ यात्रियों को किफायती दामों में रहने की सुविधा भी मिलेगी।
गौरीकुंड से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को रहने की सुविधा मिले इसके लिए जीएमवीएन की ओर से 4 लोगों की क्षमता वाले कैंप भी लगाए जाएंगे। इनका किराया 2000 से लेकर 2500 रुपये के बीच में रहेगा। इसके लिए जीएमवीएन की ओर से यात्रा मार्ग पर जगह भी चिह्नित की जा रही है। निगम के सहायक महाप्रबंधक राकेश सकलानी ने बताया, यात्रा मार्ग पर जगह चिह्नित करने के लिए कुछ दिन पहले ही उन्होंने कर्मचारियों के साथ केदारनाथ धाम का जायजा भी लिया था।
बताया, पैदल मार्ग में लोगों को रहने की भी सुविधा मिले, इसके लिए चिह्नित जगहों पर छोटे-छोटे कैंप भी लगाए जाएंगे। जल्द ही इनका किराया भी तय किया जाएगा।