कुमाऊं क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों के मामले से पुलिस अधिकारियों की बढ़ी चिंताएं

उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों के मामले से पुलिस अधिकारियों की चिंताएं बढ़ रही हैं। महिला अपराधों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनोतियों से भरा हुआ साबित हो रहा है।

 

बता दें कि कुमाऊं मंडल महिला अपराध के मामले मे उधमसिंह नगर जिला पहले नंबर पर और नैनीताल दूसरे नंबर पर हैं। महिला अपराध के मामले कुमाऊं मंडल में बीते 1 जनवरी से 31 मई तक कुल 660 मुक़दमे दर्ज हो हुए हैं।

 

जिसमें हत्या, अगवाह करना,  दुष्कर्म, दहेज़ पताड़ना, यौन अपराध और मुस्लिम महिला अधिकार अधिनियम के तहत होने वाले सर्वाधिक 374 मामले 1 जनवरी से 31 मई के बीच ऊधमसिंह नगर पुलिस ने मामले भी दर्ज किए। मंडलीय पुलिस कार्यालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक साइबर यौन अपराध व मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनिमय के तहत नैनीताल में एक और ऊधमसिंह नगर में 4 मामले पांच माह में दर्ज हुए हैं।

 

बता दें कि दूसरे नंबर मे नैनीताल जिले का नाम हैं जहां 159 महिला अपराधों के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस अधिकारिओं ने महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने व अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए हैं।