कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस मुक्त कहने वाली बीजेपी कांग्रेस युक्त हो चुकी है।

रानीखेत (अल्मोड़ा)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कांग्रेस मुक्त कहने वाली बीजेपी कांग्रेस युक्त हो चुकी है। कांग्रेस के नेताओं को झूठे प्रलोभन देकर बीजेपी उन्हें पार्टी में शामिल कर रही है। प्रदेश की कैबिनेट में शामिल 9 में से 5 मंत्री कांग्रेस पृष्ठभूमि से ही हैं।

 

बीते मंगलवार को पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की घबराहट बढ़ गई है। यही कारण है कि कांग्रेस के नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करना बीजेपी की मजबूरी बन गया है। बीजेपी यदि 400 पार का नारा गुनगुना रही है तो उसे दूसरे दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल कराने की जरूरत आखिर क्यों पड़ी, इस पर उसे चिंतन भी करना चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीवीआईपी का नाम उजागर अभी तक नहीं हो सका है। केदारनाथ मंदिर से सोना गायब होने का अब तक खुलासा भी नहीं हुआ है। युवा भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने पर आंदोलन भी कर रहे हैं।