कांग्रेस के सम्मेलन में भी छाया राम मंदिर का मुद्दा

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में राम मंदिर का मुद्दा भी छाया रहा। कई नेताओं, विधायकों ने कहा, सीताराम सबके ही हैं। बीजेपी धर्मांधता को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस विधायक सुमित ह्दयेश ने कहा, बीजेपी राम मंदिर को मुद्दा बना रही है।

 

राम मंदिर का निर्माण बीजेपी सरकार के किसी शासनादेश से नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ है। और कहा, सीताराम भी सबके हैं। उनके पूर्व प्रधानमंत्रियों की वजह से राम मंदिर आज वहां बना है। बीजेपी केवल धर्मांधता को बढ़ावा दे रही है।

 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा, आज आम लोगों को धार्मिकता को छोड़कर धर्मांध भी बनाया जा रहा है। उन्हें धर्मांध बनने से भी रोकना है। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए कहा, नेहरूजी ने बड़े बांध दिए है, संस्थान दिए है, जिन्हें उन्होंने मॉडर्न टेंपल यानी आधुनिक मंदिर भी कहा था।

 

बीजेपी बताए कि उन्होंने कौन सा मॉडर्न टैंपल बनाया है। वही एक कांग्रेस नेता ने कहा, गांधी जी ने सबसे पहले रघुपति राघव राजा राम की धुन पूरी दुनिया तक भी पहुंचाई थी। राम भी सबके हैं। बीजेपी अनावश्यक राजनीति कर रही है।