कहीं अफसाना की हत्या शक के कारण तो नहीं हुई, इस वायरल फोटो ने पुलिस को भी उलझाया; जानें क्या है मामला
नीलांचल कॉलोनी में अफसाना की मौत के मामले में पति के फरार होने से हत्या की असल वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। इस बीच एक फोटो के वायरल होने से मामला और भी उलझ गया है। फिलहाल हत्या की वजह शक करना ही बताया जा रहा है।
नीलांचल कॉलोनी में एक मकान में अफसाना उर्फ आस्था का शव भी मिला था। मगर न तो उसका पति सौरभ वहां था और न ही बेटियां। अफसाना के पिता ने भी सौरभ के ऊपर हत्या का आरोप भी लगाया था। मामले की जांच में अब एक नया मोड़ और सामने आ गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतका की एक फोटो भी सामने आई है जो शिवरात्रि के दिन की ही बताई जा रही है। इस फोटो में एक युवक भी दिख रहा है। यह फोटो वायरल होने के बाद पति सौरभ तक भी पहुंच गई थी। इसके बाद 8 अप्रैल को सौरभ हल्द्वानी में पहुंचा था। उसी रात 12 बजे सौरभ और अफसाना के बीच विवाद हुआ था।
इसके बाद सुबह करीब 4 बजे वह कमरे को बाहर से बंद कर चला गया था और दोनों बेटियों को भी अपने साथ ले गया। बाद में कमरे से अफसाना का शव भी मिला था। ऐसे में सवाल उठता है कि कहीं यही तस्वीर तो अफसाना की हत्या की वजह नही बनी।