एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया हरिद्वार पहुंची I
एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीतने के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया बीते बुधवार को हरिद्वार पहुंचीं और इस दौरान उन्होंने सबसे पहले हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया । इस दौरान वंदना कटारिया ने मां गंगा और फैंस को थैंक्यू कहा । वंदना कटारिया ने कहा कि मां गंगा की कृपा से हम आगे बढ़ रहे हैं । पूजा अर्चना के बाद वह बहादराबाद स्थित अपने घर के लिए रवाना हो गई है ।
भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने कहा कि एशियन गेम्स में हमारी टीम का अच्छा प्रदर्शन रहा । हम देश के लिए मेडल ला सके इसकी मुझे बहुत खुशी है ओर भविष्य में होने वाले हॉकी गेम्स में हम गोल्ड मेडल लाएं इसके लिए हम और तैयारी करेंगे । एशियन गेम्स में भारत का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा है ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के खिलाड़ियों का हेमशा ही उत्साह बढ़ाते हैं, जिससे हम खिलाड़ियों को और बढ़ावा मिल रहा है जिससे हमारे देश के युवा खिलाड़ी भी भारत का नाम रोशन करने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं ।