एंबुलेंस की आड में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते 01 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।

नशा तस्करों के हर पैतरे को नाकाम करती दून पुलिस।

अभियुक्त के कब्जे से 6.20 ग्राम अवैध स्मैक हुई बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अवैध नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

जिसके अनुपालन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली कैंट में गठित पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर भत्ता ग्राउंड बिंदाल के पास एक एम्बुलेंस वाहन को संदिग्धता के आधार पर रोक कर चैक किया गया तो एंबुलेंस चालक रवि निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार थाना बसंत विहार के पास से 6.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त के विरूद्ध धारा: 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि पुलिस से बचने के लिए उसके द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी में एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है, उक्त स्मैक को वह अलग अलग स्थानों पर शिक्षण संस्थानों में अध्ययन रत छात्रों को बेचता है, जिससे उसे अच्छा मुनाफा मिल जाता है।