ऋषिकेश : राजकीय उप जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग में देर रात कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया।
राजकीय उप जिला चिकित्सालय के आपातकालीन विभाग में बीते सोमवार देर रात कुछ लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। यहां दो पक्ष आपसी विवाद के बाद ही मेडिकल कराने आए थे। इस दौरान एक पक्ष के युवकों ने यहां तोड़फोड़ करनी ही शुरू दी। अस्पताल प्रबंधन ने फिर इसकी शिकायत पुलिस से की।
कोतवाल एसएस बिष्ट ने बताया कि उपचार के दौरान दो पक्षों में आपस में विवाद हो गया था, लेकिन अभी किसी पक्ष की ओर से या अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई शिकायत भी नहीं मिली है। लिखित शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी।