उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से उत्तराखंड के दौरे पर, आज गंगोत्री धाम के दर्शन करने पहुंचे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज से उत्तराखंड के दौरे पर हैं। आज गुरुवार को उपराष्ट्रपति गंगोत्री धाम के दर्शन करने पहुंचे। वही शुक्रवार को उपराष्ट्रपति बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शनों के लिए जाएंगे। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर चमोली के डीएम और रुद्रप्रयाग के डीएम ने व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं।

 

27 अक्तूबर को उपराष्ट्रपति सुबह 7.30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट से वायु सेना के हेलिकॉप्टर से केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। वही सुबह 8.20 बजे केदारनाथ एमआई-17 हेलिपैड पर पहुंचेंगे। फिर सुबह 8.40 बजे से 9.20 बजे तक धाम में बाबा के दर्शन करेंगे। इसके बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। सुबह 10.30 बजे वह बदरीनाथ पहुंच जाएंगे। इसके बाद 1:45 पर देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे।

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बीते 35 वर्षों में केदारनाथ पहुंचने वाले देश के दूसरे उपराष्ट्रपति होंगे। इससे पूर्व 90 के दशक में तत्कालीन उपराष्ट्रपति आर वेंकटरमण ने बाबा केदार के दर्शन किए थे। वहीं, 2017 से बीते वर्ष तक केदारनाथ में दो राष्ट्रपति दर्शन को पहुंच चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 बार बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं।