उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इन्दर मोहन नारंग के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
देहरादून 4 मार्च : उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता इन्दर मोहन नारंग के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखे गये स्व0 इन्दर मोहन नारंग के शव पर पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात आयोजित शोक सभा मे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि इन्दर मोहन नारंग के आकस्मिक निधन से हृदय को आघात पहुंचा है परन्तु प्रभु इच्छा के आगे हम सब लाचार हैं। उन्होंने कहा कि स्व0 इन्दर मोहन नारंग लम्बे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि हम सब दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं, भगवान मृतक आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देवें और शोकाकुल परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इन्दर मोहन नारंग के आकस्मिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, देहरादून में कांग्रेसजनों ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रदेश कार्यालय में स्व0 इन्दर मोहन नारंग को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर अध्यक्ष डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पार्षद नीनू सहगल, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट, ललित भद्री, आदर्श सूद, गोपाल सिंह गडिया, अमरजीत सिह, दीप बोहरा, सचिव संगठन गिरीश पपनै, अनुराधा तिवाडी, मोहन काला, सुलेमान अली, अमन उज्जैनवाल, मंजू चौहान आदि प्रमुख थे।