उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे में वनाग्नि के 6 मामले सामने आए

उत्तराखंड राज्य में पिछले 24 घंटे में वनाग्नि के 6 मामले सामने आए हैं। वन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कुमाऊं में 4 व गढ़वाल में 2 घटनाएं हुई हैं। इसे मिलाकर वनाग्नि की घटनाओं की संख्या अब बढ़कर 379 हो गई है।

 

अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 6 घटनाओं में चंपावत वन प्रभाग में 1, तराई पूर्वी वन प्रभाग में 2, भूमि संरक्षण लैंसडाउन वन प्रभाग में 2 व चंपावत वन प्रभाग के तहत वन पंचायत में जंगल की आग का 1 मामला सामने आया है।