उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ही नहीं उतारेगी। विधानसभा में बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत

उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ही नहीं उतारेगी। विधानसभा में बीजेपी के पास प्रचंड बहुमत होने से कांग्रेस प्रत्याशी खड़ा ही नहीं करेगी। कांग्रेस हाईकमान ने 4 राज्यों में प्रत्याशी भी घोषित किए हैं।

 

प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी ने बताया, कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक परंपराओं पर चलने वाली पार्टी है। विधानसभा में बीजेपी के 47 विधायक है। राज्यसभा का चुनाव संख्या बल के आधार पर होता है। कांग्रेस के सिर्फ 19 विधायक है।

 

इसे देखते हुए पार्टी हाईकमान ने उत्तराखंड में राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी भी नहीं उतारा है। बता दें कि राष्ट्रीय नेतृत्व में महाराष्ट्र, राजस्थान, बिहार और हिमाचल से प्रत्याशी घोषित किए हैं।