नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि बार काउंसिल बीते दिनों हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना की निंदा करती है। विरोध स्वरूप आगामी 8 सितंबर को विरोध का आह्वान भी करती है।

नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल ने कहा कि बार काउंसिल बीते दिनों हापुड़ में अधिवक्ताओं के साथ हुई घटना की निंदा करती है। विरोध स्वरूप आगामी 8 सितंबर को विरोध का आह्वान भी करती है। इस दिन अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। प्रदेश व्यापार मंडल, राज्य आंदोलनकारी संगठन, राज्य किसान यूनियन समेत विभिन्न संगठनों से भी बंद और विरोध प्रदर्शन की अपील की है। काउंसिल के सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने एक दिन के कार्य बहिष्कार की घोषणा का आदेश जारी कर दिया है। काउंसिल ने बार काउंसिल ऑफ उत्तरप्रदेश की ओर से भेजे पत्र का संज्ञान लेते हुए अधिवक्ताओं के खिलाफ फर्जी मुकदमे न लगाने, अधिवक्ता का उत्पीड़न न करने, निष्पक्ष जांच करने की मांग की गई। इसमें उत्तराखंड पुलिस की ओर से पू्र्व में काशीपुर, किच्छा, सितारगंज आदि में अधिवक्ताओं के साथ किए दुर्व्यवहार की निंदा भी की गयी।