आज सुबह राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट खोल दिए गए
आज बुधवार सुबह राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट खोल दिए गए है। इस दौरान राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व द्वारा पर्यटकों का स्वागत किया गया। चीला रेंज के साथ-साथ रसिया बर्ड, रानीपुर अन्य रेंज के गेट भी सैलानियों के लिए खोले गए।
राजाजी नेशनल पार्क के अधकािरयों ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद चीला रेंज गेट को खोला और फिर इसके बाद अधिकारियों ने यहां पहुंचे पर्यटकों का स्वागत किया।