अल्मोड़ा सीट से बीजेपी के अजय टम्टा आगे, लगाएंगे हैट्रिक या फिर प्रदीप की होगी वापसी
अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय सीट पर भाजपा के अजय टम्टा शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं। अल्मोड़ा- पिथौरागढ़ संसदीय सीट के सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होगा। इस सीट पर 19 अप्रैल को हुए चुनाव में 6,53,896 मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदाताओं ने किस प्रत्याशी पर विश्वास जताया है उसका पता आज चलेगा। इस संसदीय सीट के तहत अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत में मतगणना होगी। इसकी तैयारी में सरकारी अमला जुटा रहा। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा से दो बार के सांसद अजय टम्टा को तो कांग्रेस ने बीते दो चुनाव से लगातार जीत पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे प्रदीप टम्टा को मैदान में उतारा था। बसपा से नारायण राम, उपपा से किरन आर्या, पीपीआई से डॉ. प्रमोद कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से ज्योति प्रकाश टम्टा, निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन कुमार ने चुनावी दंगल में कूदकर जीत का स्वाद चखने के लिए खूब जोरआजमाइश की। इस सीट पर अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत की 14 विधानसभाओं में पंजीकृत 13,39,327 मतदाताओं में से 47.60 प्रतिशत यानि 6,53,896 मतदाताओं ने मतदान कर सभी प्रत्याशियों की तकदीर ईवीएम में कैद की। प्रत्याशी भी 46 दिन तक जीत-हार के आंकड़े लगाते रहे। कौन जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरेगा, इसका फैसला आज ईवीएम से बाहर निकलेगा। आज परिणाम आएगा और सुखद आएगा। मतगणना को लेकर चारों जिले के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। चारों जिले के अभिकर्ताओं से वर्चुअल बैठक की गई और उन्हें नियमों का पालन करने के लिए कहा गया है। अल्मोड़ा संसदीय सीट पर भाजपा का इतिहास बन रहा है। कुमाऊं की इस सीट पर भाजपा हैट्रिक लगाएगी। -अजय टम्टा, भाजपा प्रत्याशी। मतगणना की तैयारी पूरी है। निश्चित तौर पर इस बार जनता ने कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया है। ऐसे में यह तय है कि मतगणना के बाद परिणाम सुखद आएंगे। हर मतगणना केंद्र में अभिकर्ताओं की नियुक्ति की गई है। जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा।-प्रदीप टम्टा, कांग्रेस प्रत्याशी।
ये है अल्मोड़ा संसदीय सीट के विस क्षेत्र
धारचूला
डीडीहाट
पिथौरागढ़
गंगोलीहाट
कपकोट
बागेश्वर
द्वाराहाट
सल्ट
रानीखेत
सोमेश्वर
अल्मोड़ा
जागेश्वर
लोहाघाट
चंपावत
7 प्रत्याशी हैं मैदान में
अजय टम्टा : भाजपा
प्रदीप टम्टा : कांग्रेस
नारायण : बसपा
अर्जुन देव : यूकेडी
किरन आर्या : उपपा
ज्योति प्रकाश टम्टा : बहुजन मुक्ति पार्टी
प्रमोद कुमार : उत्तराखंड पीपुल्स पार्टी
विधानसभा का ये है गणित
अल्मोड़ा लोकसभा सीट की सीमा चीन-नेपाल से लेकर गढ़वाल और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से लगती है। 14 विधानसभाओं वाली लोकसभा क्षेत्र में पांच विधानसभा सीटें पिथौरागढ़, धारचूला, द्वाराहाट, अल्मोड़ा और लोहाघाट पर कांग्रेस विधायक काबिज हैं जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की चंपावत समेत नौ सीटों पर भाजपा विधायक सत्तासीन हैं।
राजपूत वोटर का भी है महत्वपूर्ण
अल्मोड़ा लोकसभा सीट स्वर्ण मतदाता ही जीत की पटकथा लिखने का काम करते हैं। इसमें भी की फैक्टर राजपूत मतदाता है जो इस लोकसभा सीट पर करीब 55 प्रतिशत है जबकि 23 प्रतिशत ब्राह्मण, 22 प्रतिशत एससी-एसटी वोटर हैं।
इस सीट पर कब किसकी रही जीता
1952 देवीदत्त कांग्रेस
1957 हरगोविंद पंत कांग्रेस (उपचुनाव)
1957 जंग बहादुर बिष्ट कांग्रेस
1962 जंग बहादुर बिष्ट कांग्रेस
1967 जंग बहादुर बिष्ट कांग्रेस
1971 नरेंद्र बिष्ट कांग्रेस
1977 मुरली मनोहर जोशी जनता पार्टी
1980 हरीश रावत कांग्रेस
1984 हरीश रावत कांग्रेस
1989 हरीश रावत कांग्रेस
1991 जीवन शर्मा बीजेपी
1996 बची सिंह रावत बीजेपी
1998 बची सिंह रावत बीजेपी
1999 बची सिंह रावत बीजेपी
2004 बची सिंह रावत बीजेपी
2009 प्रदीप टम्टा कांग्रेस
2014 अजय टम्टा बीजेपी
2019 अजय टम्टा बीजेपी