हल्द्वानी में भीषण गर्मी के बीच शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान, महंगी कीमत पर टैंकरों से पानी को खरीदकर प्यास बुझा रहे,
हल्द्वानी में भीषण गर्मी के बीच शहर के विभिन्न क्षेत्रों के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए भी परेशान हो रहे हैं और महंगी कीमत पर टैंकरों से पानी को खरीदकर प्यास बुझा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पानी की बर्बादी भी हो रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आने के बाद बीते शुक्रवार की शाम सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर जल संस्थान ने नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन ही काट दिया।
बीते शुक्रवार की शाम सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी अपने सरकारी वाहन से नैनीताल रोड से काठगोदाम की ओर को जा रहे थे। जैसे ही वह एमबीपीजी कॉलेज के पास पहुंचे तो सड़क किनारे स्थित रेस्टोरेंट के सामने एक व्यक्ति पाइप से सड़क को ही धोने में लगा था। यह नजारा देख बाजपेयी ने अपनी गाड़ी रुकवाई व सड़क धो रहे व्यक्ति को पानी की बर्बादी को लेकर जमकर फटकार भी लगाई। सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके से ही जल संस्थान के अधिशाषी अभियंता को फोन कर रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन काटने के निर्देश भी दिए।
सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश के बाद मौके पर पहुंची जल संस्थान की टीम ने नैनीताल रोड स्थित पंजाबी रसोई नामक रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन ही काट दिया। जल संस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर रेस्टोरेंट का पेयजल कनेक्शन भी काटा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि गर्मियों में पेयजल संकट को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्माण कार्यों के साथ-साथ वाहनों की धुलाई पर प्रतिबंध लगाया है। कहा कि इस तरह से पानी की बर्बादी बर्दाश्त ही नहीं की जाएगी।
हल्द्वानी में गौला नदी से शीशमहल फिल्टर प्लांट को आने वाली नहर में सिल्ट सफाई के कार्य के चलते उपभोक्ताओं को शाम की शिफ्ट का पानी ही नहीं मिल पाएगा। जल संस्थान के ईई आरएस लोशाली ने बताया कि गौला बैराज से फिल्टर हाउस को आने वाली नहर की सफाई भी होनी है। इसी क्रम में 10 जून को शीशमहल फिल्टर प्लांट से कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड, नैनीताल रोड, ऊंचापुल, काठगोदाम और लालडांठ क्षेत्र में शाम की शिफ्ट में पानी की सप्लाई भी प्रभावित रहेगी। कहा कि 10 जून को लोगों को शाम की शिफ्ट में पानी भी नहीं मिल पाएगा।
नैनीताल नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आए दिन पानी की किल्लत भी हो रही है। बीते शुक्रवार सुबह तल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति साह के नेतृत्व में व्यापारी क्रांति चौक पर एकत्र भी हुए। व्यापारियों ने बीते कई दिनों से बाजार परिक्षेत्र में पानी न आने के विरोध में प्रदर्शन भी किया। आरोप लगाया कि कभी कभार पानी आ भी रहा है तो प्रेशर काफी कम भी है। जिससे पानी ऊपरी मंजिल तक ही नहीं चढ़ पा रहा है। अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता करने के बाद चेतावनी भी दी कि यदि समस्या का निस्तारण नहीं किया गया तो सांकेतिक प्रदर्शन के बाद भविष्य में सड़क पर उतरकर आंदोलन भी किया जाएगा।
प्रदर्शनकारियों में होटल एसोसिएशन सचिव वेद साह, भानू साह, सोहन लाल साह, नासिर खान, सुशील चौरसिया, अर्जुन और एस वर्मा आदि रहे। जल संस्थान के अधिकारियों के आदेश पर त्वरित अवर अभियंता गोपाल कार्की मौके पर भी पहुंचे। कहा शीघ्र टीम से पड़ताल भी कराई जाएगी।