हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र व राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे कुछ यूनिपोल झुक गए, कुछ ऐसा ही हाल ट्रैफिक लाइटों के पोल का है, हादसे की बन सकती हैं वजह
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र व राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे कुछ यूनिपोल भी झुक गए हैं। कुछ ऐसा ही हाल ट्रैफिक लाइटों के पोल का है। नगर निगम के अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। हाईवे किनारे वन विभाग के पेड़ों पर बड़े-बड़े फ्लेक्स भी लगाए हुए हैं जो गलत हैं। गर्मी के मौसम में अंधड़ आने पर यूनिपोल, ट्रैफिक लाइट के पोल व फ्लैक्स कभी भी गिर सकते हैं।
बता दें कि मुंबई में हाल में अंधड़ के कारण वह कई फ्लेक्स व बोर्ड भी उखड़ गए थे। इस दौरान हादसे में 7 लोग मर गए थे। हल्द्वानी में भी 3 वर्ष पहले आई भयंकर आंधी में 3 यूनिपोल उखड़ने से 2 कारें दब गई थी। गनीमत रही कि इसमें कोई जनहानि तो नहीं हुई। हल्द्वानी में सड़क चौड़ीकरण के दौरान कई ट्रैफिक लाइट के पोल भी झुक गए हैं।
हल्की हवा के दौरान ये गिर भी सकते हैं। कई जगह यूनिपोल झुके हुए हैं। पेड़ों, बिजली के पोलों पर लगे फ्लेक्स हादसों को दावत दे रहे हैं। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने बताया कि ऐसे यूनिपोल का सर्वे भी कराया जाएगा। झुके हुए यूनिपोल को सही करने को संबंधित कंपनी को नोटिस दिया जाएगा।