हरिद्वार में अगले 25 दिन दिखेंगे नामी बॉलीवुड कलाकार
हरिद्वार में अगले 25 दिन बॉलीवुड सितारों का मेला लगा रहेगा। हरिद्वार में हरिद्वार नाम से बन रही फिल्म की शूटिंग शुरु होने जा रही है। इस संबंध में फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की शूटिंग के संबंध में जानकारी दी और बताया कि मुंबई से कई बड़े कलाकारों के भी हरिद्वार पहुंचने की उम्मीद है जो फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म की शूटिंग हरिद्वार गंगा घाट, शिवालिक नगर, रानीपुर, कनखल आदि क्षेत्रों में होगी। प्रेस वार्ता में कलाकार हेमंत पांडे ने बताया कि फिल्म नशे की समस्या पर आधारित हैं और जो एक बच्चे की कहानी है जिसका मार्गदर्शन हरिद्वार में कर्मकांड पूजा आदि कराने वाले पंडित करते हैं और वो किस प्रकार अपने जीवन का संघर्ष करता है ये दिखाया गया है।
बता दें कि हरिद्वार में बन रहे फिल्म में नामी कलाकार हैं इनमें बृजेंद्र काला, हेमंत पांडे अन्य तमाम कलाकार शामिल हैं। हेमंत पांडे ने बताया कि उत्तराखण्ड में अब कई फिल्में बन रही है। इससे युवा फिल्मकारों को भी मौका मिल रहा है। हरिद्वार के भी स्थानीय कलाकारों को मौका दिया गया है। इनमें कई राजनीतिक दलों में सीनियर नेता भी हैं जो राजनीति के साथ—साथ फिल्मों में गजब के कलाकार हैं।