सात वर्ष के माशूम को आदमखोर तेंदुआ ने बनाया शिकार
हल्द्वानी क्षेत्र के निर्मला कॉन्वेंट स्कूल के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 वर्ष के बच्चे शिवा को तेंदुएं ने अपना शिकार बना लिया है। जानकारी के मुताबिक शिवा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था इस दौरान घात लगाकर बैठा तेंदुआ बच्चे को उठाकर ही ले गया। वहीं स्थनीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को घटना की सूचना दी।
सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने रात भर अभियान चलाया, गुरूवार सुबह 6 बजे जंगल में शिवा का शव मिला है।
सूचना मिलने पर एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को परिजन को मुआवजा संबंधी कार्रवाई के निर्देश भी दिया। इस दौरान एसडीएम ने कहा है कि वन विभाग अब तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगा व आसपास गस्त भी की जाएगी। साथ हि एसडीएम ने परिवारजनों को सहनभूति दे कर कार्यवाही करना शुरु कर दिया हैं।