लालू यादव के ‘परिवार नहीं’ वाले तंज़ पर BJP ने बनाया ‘मोदी का परिवार’

लालू यादव के ‘परिवार नहीं’ वाले तंज़ पर BJP ने बनाया ‘मोदी का परिवार’
2024 में ‘मोदी का परिवार’ भाजपा के लिए मास्टर स्ट्रोक
भाजपा नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के BIO में ‘मोदी का परिवार’ लिखा

बिहार के गांधी मैदान में रविवार 3 मार्च महागठबंधन की ओर से रैली का आयोजन किया गया है I इस रैली में लालू यादव, तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, अखिलेश यादव और मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद थे I रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर जोरदार हमले किये हैI

बता दे की लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘चौकीदार चोर है’. इसके बाद भाजपा के नेताओं के साथ ही मोदी समर्थकों ने ‘मैं भी चौकीदार’ का अभियान चलाया था I भाजपा के लिए यह अभियान मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ था और पूर्ण बहुमत से जीत कायम की थी I राहुल गांधी की तरह इंडिया महागठबंधन के नेता लालू यादव ने भी इस बार यह गलती कर दी है I रविवार को पटना गांधी मैदान में जन विश्वास रैली में लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था I उन्होंने कहा था कि ‘मोदी  कहते हैं कि मैं परिवारवाद को बढ़ावा दे रहा हूं I ज्यादा संतान होने वाले लोगों को बोलता है कि परिवारवाद है I इसके बाद भी लालू यादव रुके नही और पीएम मोदी को लेकर यहाँ तक कहा कि ‘वह हिन्दू नहीं है क्योंकि उन्होंने मां के निधन के बाद अपना बाल और दाढ़ी नहीं कटवाई’

बस फिर क्या था लालू यादव के इस बयान के बाद भाजपा के तमाम नेताओं ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के BIO में ‘मोदी का परिवार’ लिखना शुरू कर दिया I नेताओं के साथ ही भाजपा समर्थकों ने भी ‘मोदी का परिवार’ नाम से अभियान शुरु कर दिया. सोशल मीडिया पर #ModiKaParivar ट्रेंड कर रहा है I इस अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई नेताओं ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ लिखा I

इसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया I सबसे पहले भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने अपने प्रोफाइल में यह बदलाव किया और उसके बाद गृह मंत्री शाह ने कुछ देर बाद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव और अनुराग ठाकुर ने भी इसका अनुसरण करते हुए ‘एक्स’ प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना में सोमवार को आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के ‘परिवार’ वाले बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा- ‘इन्हें बताना चाहता हूं कि मेरा देश, 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं। मैं जब भी परिवारवाद की राजनीति की बात करता हूं, तो विपक्ष के लोग कहते हैं कि मोदी का तो कोई परिवार ही नहीं है।’ उन्होंने कहा कि देशवासियों के लिए बचपन में घर छोड़ा था, इन्हीं के लिए जीवन खपा दूंगा।

कई राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि 2019 की तरह इस बार भी भाजपा ने इसे मास्टर स्ट्रोक बना लिया है जिसका खामियाजा इंडिया गठबंधन को भुगतना पड़ेगा I