मूल निवास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी
देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के मुख्यालय पर निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। बीते सोमवार को आयोजित बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार के आश्वासनों के बाद भी अभी तक भू-कानून, मूल निवास और राज्य आंदोलनकारियों के मुद्दों पर ठोस कार्रवाई ही नहीं हुई है।
प्रदेश संगठन सचिव सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी इन्ही मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी। बैठक में शशि रावत को बालावाला मंडल अध्यक्ष व सावित्री रावत को वार्ड नंबर 64 अध्यक्ष, बीना डिमरी को गुमानीवाला से वार्ड अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस दौरान महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शैलबाला ममगाई, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय डोभाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रमोद डोभाल, विनोद कोठियाल, उपेंद्र सकलानी, बलवीर नेगी, गुलाब रावत, मनोरमा और दयाराम आदि मौजूद रहे।