मुनस्यारी के पास मदकोट भगुना में 108 एंबुलेंस के ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई, 5 लोग थे सवार

मुनस्यारी के पास मदकोट भगुना में 108 एंबुलेंस के ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलट गई। एंबुलेंस भटकुड़ा से एक मरीज को लेकर मुनस्यारी की ओर को जा रही थी।

 

मदकोट भगूना में चालक को एंबुलेंस का ब्रेक फेल होने का पता चलने पर चालक ने एंबुलेंस को पहाड़ी की तरफ सुरक्षित जगह पर ही मोड़ दिया व गाड़ी सड़क में पलट गई। एंबुलेंस में चालक को मिलाकर 5 लोग सवार थे। सभी को हल्की फुल्की चोटें भी आई हैं।