मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व सांसद व मुरादाबाद से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी स्व. कुंवर सर्वेश सिंह के पैतृक आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की

आज शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व सांसद व मुरादाबाद से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी स्व. कुंवर सर्वेश सिंह के पैतृक आवास ग्राम रतपुरा, मुरादाबाद पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री ने कहा सर्वेश सिंह का निधन संगठन और समस्त क्षेत्रवासियों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उनसे मेरा व्यक्तिगत तौर पर करीबी संबंध था, वे एक अच्छे राजनेता के साथ-साथ सहज और सरल व्यक्तित्व के धनी थे।

किसी भी मुद्दे पर उनके बेबाक़ अन्दाज़ के सभी क़ायल थे।

Error: Response status is not success.