बाघिन के दो बच्चों को गुलदार ने बनाया अपना शिकार

बीते कुछ दिन पहले राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क प्रशासन को खुशी मिली थी। हालांकि यह खुशी अधिक समय तक नही मिल पायी, कुछ दिन पहले हि बघिन ने चार बच्चों को जन्म दिया था. लेकिन बघिन के दो बच्चों को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया है।

बीते दिन मंगलवार को पार्क प्रशासन की पेट्रोलिंग टीम को बघिन के बच्चों के शव मिले। इसके बाद पार्क प्रशासन ने शव को पोस्टमोर्टम के लिए भेजा गया। वहीं पोस्टमोर्टम रिपोर्ट मे गुलदारब के हमले से इनकी मौत की पुष्टि की गयी । बताया गया है कि बघिन शिकार करने के लिए क्षेत्र से काफी दूर निकल गयी थी। इसी दौरान गुलदार ने मौका देख कर शावकों पर हमला कर दिया।