बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक्शन-रिएक्शन लिखने वाले हैदराबाद के सलमान खान को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में पैसे बांटने और इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो डालकर एक्शन-रिएक्शन लिखने वाले हैदराबाद के सलमान खान को अब पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि वह कितनी रकम लेकर हल्द्वानी में पहुंचा था। उसके पास यह पैसा कहां से आया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बांटी गई नकदी के स्रोत और सलमान के सोशल मीडिया एकाउंट पर डाले वीडियो की जांच भी कराई जा रही है।

 

हैदराबाद का सलमान खान हैदराबाद यूथ करेज (साहस) के नाम से इंस्टाग्राम पर एकाउंट को चलाता है। वह हैदराबाद यूथ करेज नाम से एक एनजीओ भी संचालित करता है। 8 फरवरी को बनभूलपुरा में जब उपद्रव हुआ था। उसके बाद सलमान खान बनभूलपुरा वालों के लिए फंड भी एकत्र कर रहा है। उसने अपने इंस्टाग्राम में कई वीडियो भी डाले हैं, जिनमें वह मारे गए लोगों को शहीद भी कहता है। यहां वीडियो व फोटो भी शेयर किए गए हैं। इसमें मलिक के बगीचे में मदरसा तोड़ते हुए जेसीबी को भी दिख रही है। साथ ही बगल में जली हुई जेसीबी भी दिख रही हैं। इस पर एक्शन-रिएक्शन भी लिखा है।  इसके अलावा भी कई वीडियो शेयर किए गए हैं जिसमें वह पैसों से भरे बैग से हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में लोगों को पैसे बांटता हुवा भी दिख रहा है। पुलिस ने सलमान खान से पूछताछ भी शुरू कर दी है।

 

सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो और फोटो डालीं हैं, वे उसके अकाउंट में 11 फरवरी को अपलोड की गयी है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर किसने सलमान खान को वीडियो फोटो उपलब्ध कराईं। कुछ पत्रकार भी अब पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस को शक है कि कहीं ये वीडियो तथाकथित पत्रकारों ने तो ही उपलब्ध नहीं कराईं।

सीडीआर की भी होगी जांच पुलिस की नजर सलमान खान के फोन की कॉल डिटेल पर भी है। पुलिस कई लोगों की सीडीआर भी निकाल रही है। साथ ही फोटो व वीडियो का स्रोत भी ढूंढ रही है। पुलिस को कई अहम सुराग भी हाथ लगे हैं।

 

सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो अपलोड की है, उसमें वह एयरलाइन से हैदराबाद आने की बात भी कह रहा है। एयरपोर्ट की भी फोटो व विडियो है। अब पुलिस यह पता कर रही है कि एयरपोर्ट पर हुई जांच में आख़िरकार वह पकड़ में क्यों नहीं आ सका। एसएसपी ने एयरपोर्ट ऑथिरिटी को भी इस मामले में पत्र भेजा है।

पुलिस ने जब सलमान खान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया तो उससे जो बैग मिला, वह खाली भी था। इंस्टाग्राम पर जो फोटो और वीडियो उसने डालीं हैं उनमें पैसों से भरा बैग दिख रहा है। पुलिस यह पूछताछ भी कर रही है कि बैग में कितना पैसा था। उसे यह पैसा कहीं हल्द्वानी या ऊधमसिंह नगर जिले से तो नहीं मिला या वह हैदराबाद से ही पैसा लेकर बनभूलपुरा में आया था।