प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट पर हुई सुरक्षा बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी के आगामी बृहस्पतिवार को ऋषिकेश में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट पर पुलिस प्रशासन, खुफिया विभाग व संबंधित सुरक्षा एजेंसियों की बैठक हुई। पीएम मोदी 11 अप्रैल को दिल्ली से विशेष विमान से सुबह करीब 11:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

 

एयरपोर्ट पर सीएम व अन्य बीजेपी नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश के लिए रवाना होंगे। जहां वो एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट व ऋषिकेश में पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट पर उनके कार्यक्रम से पहले बुधवार को रिहर्सल भी की जाएगी। सड़क मार्ग से फ्लीट दौड़ाई जाएगी।

 

ऋषिकेश में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद मोदी वापस हेलिकॉप्टर से ही देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से वो विशेष विमान से वापस दिल्ली को रवाना होंगे। एयरपोर्ट पर बैठक के दौरान एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा, एसपी इंटेलिजेंस ममता बोरा, एसपी देहात लोकजीत सिंह, डोईवाला कोतवाल विनोद गुंसाई, एडीएम प्रशासन, डिप्टी सीएमओ और एसपीजी आदि के अधिकारी मौजूद रहे।