प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेज कर स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल उठाए

प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भेज कर स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बनाए गए स्ट्रांग रूम की सुरक्षा पर सवाल भी उठाए हैं। कांग्रेस का कहना है कि स्ट्रांग रूम के कक्ष में तालों पर लगाई गई सील पर केवल निर्वाचन विभाग के अधिकारियों के ही हस्ताक्षर है। इसमें लोकसभा प्रत्याशियों के हस्ताक्षर तो कराए ही नही गए।

 

प्रदेश कांग्रेस महासचिव नवीन जोशी ने मुख्य निर्वाचित अधिकारी को भेजी शिकायत में कहा कि ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में भी रखा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुताबिक स्ट्रांग रूम में तालों पर लगी सील पर प्रत्याशियों के हस्ताक्षर भी नहीं कराए गए। साथ ही स्ट्रांग रूम के पिछले हिस्से की दीवार में एक खिड़की भी बनी हुई है। जो सीसीटीवी कैमरे के दायरे में ही नहीं है। कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत पर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की है।