पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को लेकर सीएम पुष्कर धामी को लिखा पत्र, रख दी अपनी राय
कुमाऊं में हाईकोर्ट ही एकमात्र बड़ा संस्थान बचा हुआ है, उसे भी अब यहां से ले जाने की कोशिश की जा रही है, जबकि राज्य गठन के समय स्पष्ट था कि गढ़वाल में राजधानी तो कुमाऊं में हाईकोर्ट रहेगी। अब इस मामले को लेकर कुमाऊं में विरोध भी होने लगा है। वहीं, अब पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने उत्तराखंड हाईकोर्ट को लेकर सीएम पुष्कर धामी को पत्र भी लिखा है। जिसमें पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी ने बिंदुवार अपनी राय रख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया है।