पुलिस ने 7 किलो 25 ग्राम गांजा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने 7 किलो 25 ग्राम गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी बिहार का रहने वाला भी है। पुलिस ने दोनों के ही खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला में भेज दिया गया।

 

थाना प्रभारी सेलाकुई शैंकी कुमार ने बताया कि बुधवार की रात सेलाकुई में जांच अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान 2 संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से 7 किलो 25 ग्राम गांजा बरामद हुई। आरोपियों की पहचान आशीष कुमार निवासी चंदन पट्टी, थाना गमरिया, जिला मधेपुरा बिहार व दीपक कुमार निवासी सिंघनीवाला थाना सहसपुर के रूप में हुई है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बिहार से कम दामों पर गांजा खरीद कर लाते हैं व औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों व शैक्षिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों को अधिक दामों पर बेच देते हैं। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी होता है। दोनों के आपराधिक रिकार्ड का भी पता किया जा रहा है।