पटेलनगर क्षेत्र से वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई स्कूटी हुई बरामद, वाहन चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा
दिनांक 30-06-2024 को वादिनी सन्तोष राणा पत्नी रुपेश राणा निवासी बद्रीश बिहार, कारगी ग्रान्ट, कोतवाली पटेलनगर, जनपद देहरादून ने थाना पटेलनगर पर लिखित तहरीर दी गई कि उनकी स्कूटी को उनके घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0- 413/2024, धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर को घटना का अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये, जिसके क्रम में थाना स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा घटना के सम्बंध में सुरागरसी /पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई। पुलिस द्वारा किये जा रहे प्रयासो से आज दिनांक 01-07-2024 को वाहन चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मोनू रावत को कारगी चौक से चोरी की गई स्कूटी सं0- यू0के0-07-डीएस- 4446 (मेस्ट्रो) के साथ गिरफ्तार किया गया।