नैनीताल में 3 माह के बच्चे समेत 9 लोगों पर जंगली मधुमक्खियों का हमला, अफरा-तफरी का माहौल; अस्पताल में भर्ती

नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में ज्योलीकोट के पास जंगली मधुमक्खियों के हमले में तीन माह के बच्चे समेत करीब नौ लोग बुरी तरह घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार बीडी पांडे अस्पताल में चल रहा है। इस दौरान काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल भी बना रहा।