नाबालिक युवतियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उनके साथ दुष्कर्म करने वाले 02 अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से नाबालिक युवतियों को बरामद कर परिजनों के किया सुपुर्द।
दिनांक 12/05/2024 को वादिनी द्वारा थाना हाजा पर तहरीर दी कि उनकी व उनके पड़ोस में रहने वाली उनकी मित्र की नाबालिक पुत्रियां किसी काम से घर से बाहर गए थे, लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी घर वापस नहीं लौटे हैं। तहरीर प्राप्त होने पर थाना राजपुर पर तत्काल उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना प्रभारी राजपुर को नाबालिक लड़कियों की जल्द बरामदगी के लिए निर्देशित किया गया। जिस पर तत्काल थाना राजपुर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल सर्विलांस और मुखबिर की सहायता से दोनों नाबालिक लड़कियों को सहस्त्रधारा से बरामद करते हुए उन्हें भगाने वाले 02 अभियुक्तों साहिल व अहतशाम को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में नाबालिक युवतियों ने गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उनके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गई, जिस पर अभियोग में धारा 376 व पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्तो को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।